बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र में गत बुधवार को बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम को स्कॉर्पियो कार से कुचलने का प्रयास किया गया। इस टीम में उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं कर्मचारी शामिल थे। स्कॉर्पियो के सकरी गली में फंसने के कारण बड़ा हादसा टल गया था। इस मामले में अवर अभियंता के द्वारा सहादतगंज थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। यह मुकदमा पति-पत्नी संतोष साहू और सोनिया साहू पर दर्ज हुआ जिसमें आरोपी की पत्नी खुद को एक्ससाइज इंस्पेक्टर होने का दावा कर रही थी।
अवर अभियंता नितेश सिंह के द्वारा तहरीर देकर कहा गया कि मॉर्निंग रेड के दौरान मेहंदीगंज में संतोष साहू के अस्थाई मकान में ऑटो में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इस चोरी को पकड़ने के बाद अवर अभियंता निलेश सिंह, उपखंड अधिकारी भरत सिंह, तकनीकी कर्मी दिनेश कुमार आदि आगे जांच करने के लिए बढ़े तभी संतोष साहू ने स्कॉर्पियो से पूरी टीम को कुचलना का प्रयास किया जो पैदल ही कैम्पल रोड की तरफ चेकिंग करने जा रहे थे। इस घटना पर अधिशाषी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव स्थानीय पुलिस लेकर पहुंचे थे। घटना से हड़कंप मच गया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। अवैध रूप से चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था।