उत्तर प्रदेशराज्य
अखिलेश यादव व सतीश चंद्र मिश्र लखीमपुर के लिए रवाना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लखीमपुर खीरी में राजनीतिक दलों को सशर्त जाने की अनुमति मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र गुरुवार को लखीमपुर खीरी जा रहे हैं। अखिलेश सुबह 11 बजे करीब लखनऊ से लखीमपुर पुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्हें सबसे पहले थाना धौरहरा के ग्राम लहबड़ी में मृत किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे। वहीं सतीश चंद्र मिश्र भी लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

अखिलेश यादव ने कुछ देर पहले ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि लखीमपुर हत्याकांड में नये वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नज़र नहीं आ रहा है।