सबसे बड़े होलसेल बाजार में बिजली संकट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की दिक्कत बढ़ गई है। शहर के कई इलाकों में बिजली की लाइन में फाल्ट आना शुरू हो गए हैं। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर छह और जानकीपुरम समेत कई इलाकों में लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। वहीं, 150 साल पुराने यहियागंज बाजार में 3 दिन से तार जलने की वजह से चार से पांच घंटे के लिए सप्लाई बाधित हो रही थी।
मंगलवार को यहियागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने अधिकारियों से संपर्क किया। तो उन्हें बताया गया कि 50 मीटर एबीसी लाइन की कमी है। इसकी वजह से दिक्कत बनी हुई है। उन्होंने 50 मीटर एबीसी लाइन एवं एक बॉक्स लगाने के लिए एसडीओ से कहा। उन्होंने कहा कि यहां 1500 के करीब दुकानें हैं। जहां से 20 जिलों का होलसेल का सामान जाता है।प्रदेश के हर कोने से यहां कारोबारी आते हैं। बिजली न होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां संकरी गलियां होने की वजह से यहां तार जलने से हादसा हो सकता है। बाजार के भीतर से कई धार्मिक यात्राएं निकलती हैं जिस तरीके का आप लोगों ने काम कर रहे हैं लाइन को नंगे तारों से इधर से उधर क्रास करना खतरनाक है।