पक्षियों के आयात पर लगी रोक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए राज्य में पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश आगामी 24 जनवरी तक लागू रहेगा। इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर आगे निर्णय लिया जाएगा। इस आदेश के तहत मुख्यत: चिकेन, बत्तख, कड़कनाथ और बटेर के आयात पर पाबंदी लगाई गई है।
कानपुर जू में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद वन विभाग हाईअलर्ट पर है। प्रदेश के सभी वेटलैंड्स पर विशेष नजर रखी जा रही है। जबकि आने वाले प्रवासी पक्षियों की मॉनिटरिंग के लिए टीमें बना दी गई हैं। इसके लिए दूरबीन भी उपलब्ध कराई गई है।
प्रदेश में इस मौसम में दूसरे देशों से बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं। रायबरेली स्थित समसपुर बर्ड सेंक्चुरी, एटा की पटना बर्ड सेंक्चुरी, दिल्ली-आगरा हाईवे पर स्थित सूर सरोवर और ओखला व उन्नाव में स्थित बर्ड सेंक्चुरी में सैकड़ों प्रजातियों के विदेशी पक्षियों का नवंबर से जनवरी तक जमावड़ा रहता है। अधिकतर जिलों में स्थित वेटलैंड्स में भी बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। इसलिए वन कर्मियों को आरक्षित वन क्षेत्र के अलावा वेटलैंड के किनारे भी दूरबीन लेकर बैठाया गया है ताकि बर्ड फ्लू की जरा भी आशंका होने पर चिकित्सकों की टीम भेजी जा सके।