उत्तर प्रदेशराज्य

शिक्षा विभाग ने जारी की कोरोना प्रोटोकॉल की गाइडलाइन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में आज से स्कूलों व कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेज की शुरुआत हो रही है। क्लास 9वीं से 12 वीं तक की ऑफ लाइन माध्यम से पढ़ाई की शुरुआत होने जा रही है। कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद शासन ने शनिवार रात ही इस बाबत निर्देश जारी किए थे। सभी स्कूल और डिग्री कालेजों को कोविड प्रोटोकाल के तहत संचालित करने की बात कही गई थी। रविवार को इस बाबत अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिए।

दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर में कमी आने के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। तीसरी लहर शुरू होने के बाद जनवरी में शिक्षण संस्थानों को बंद कर आनलाइन क्लास की व्यवस्था शुरू की गई थी। सरकार ने सोमवार से कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि अभी नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश में सोमवार से फिर से स्कूल खुल रहे है – 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन माध्यम से पढाई की शुरुआत होगी

यह गाइड लाइन हुई है जारी –

स्कूल व संस्थान के गेट पर शिक्षकों, कर्मचारियों व स्टूडेंट्स सभी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी,

स्कूल और कालेज परिसर में मास्क पहनना सभी के।लिए अनिवार्य होगा,

ऑफलाइन के साथ आनलाइन पढ़ाई का ऑप्शन भी रखना होगा,

जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सीय सलाह के साथ घर भेजा जाएगा,

स्कूल में किसी प्रकार के आयोजन के लिए उसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग का होना बेहद जरुरी होगा,

सांस्कृतिक गतिविधियों में कोविड प्रोटोकाल लागू होगा,

प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराना जरुरी होगा,

क्लास रूम के अंदर भी फिजिकल डिस्टनसिंग को लागू करने के निर्देश दिए गए है,

DIOS को यह जिम्मा भी सौंपा गया है कि सभी स्कूलों के टीचर्स, स्टॉफ के अलावा 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो

स्कूल वाहन से आने जाने स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिहाज से बस , वैन या अन्य वाहनों को सही तरीके से सैनिटाइज करने की जरुरत है

Related Articles

Back to top button