उत्तर प्रदेशराज्य

डबलिंग से प्रभु श्रीराम का दर्शन होगा सुगम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम और तेज गति का रेल नेटवर्क प्रदान किया जाएगा। रेलवे प्राथमिकता से बाराबंकी-अयोध्या होकर वाराणसी रेलखंड की डबलिंग करेगा। पहले चरण में बाराबंकी से अकबरपुर तक 161 किमी. रेलखंड की डबलिंग व विद्युतीकरण के लिए रेलवे बोर्ड ने 529 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। आम बजट के प्रस्तुत होने के बाद रेलवे ने अपनी पिंक बुक जारी कर दी।

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम और तेज गति का रेल नेटवर्क प्रदान किया जाएगा। 

इस बार पिंक बुक में लखनऊ की किसी भी नई योजना को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन पुराने प्रोजेक्टों को गति देने के साथ कुछ योजनाओं को टोकन मनी देकर उसे आगे पूरा करने की मंशा रेलवे ने जतायी है। मोबाइल फोन पर आम यात्रियों को जनरल टिकट घर बैठे मिल जाए। इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तर रेलवे ने 4.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। रेलवे ने अपने कर्मचारी के आवासों वाली कालोनियों की दशा सुधारने के लिए पिंक बुक में बजट तो नहीं दिया है। लेकिन उनको अंब्रेला प्रोजेक्ट में शामिल कर एकमुश्त बजट मिल सकता है। लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्मों की रेल लाइन की जर्जर हालत को सुधारने के लिए वाशेबुल एप्रेन की मरम्मत की टोकन मनी आवंटित हुई है। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ की कई पुरानी योजनाओं को बचे हुए बजट का प्रावधान भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button