उत्तर प्रदेशराज्य

सपा ने जारी किया संकल्प पत्र

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अभी भले ही अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। मगर घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले प्रमुख मुद्दो का संकल्प पत्र जरूर जारी कर दिया है। बाइस में बाइसिकल के लिए के लिए फिलहाल 13 संकल्प तय हो चुके हैं। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव इनमें से कई की बीते दिनों घोषणा भी कर चुके हैं। सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी। 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, इसके लिए फार्मर रिवाल्विंग फंड़ बनाया जाएगा। किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जा जाएगा। समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरू किया जाएगा। इसके तहत 18 हजार रुपये प्रति वर्ष गरीब वृद्धों, जरूरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। 2012–17 तक हमने 55 लाख परिवारों को समाजवादी पेंशन दी है। बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जायेगी। नौजवानों को लैपटाप दिया जाएगा, सपा सरकार में हमने 18 लाख लैपटाप बांटे थे।

हर फसल के लिए दी जाएगी MSP, पुरानी पेंशन होगी बहाल

सपा सरकार बनने पर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और उनके सम्मान में किसान स्मारक बनाया जायेगा। सांड़ के हमले में मारे जाने वाले लोग जिसमें अधिकतर ग्रामीण–किसान होते हैं उनके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। आईटी के क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा। 

Related Articles

Back to top button