उत्तर प्रदेशराज्य
फर्जी डॉक्यूमेंट पर 15 साल से नौकरी कर रहा था सिपाही
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विभूतिखण्ड पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो एसटीएफ में तैनात मनीष कुमार के शैक्षिक दस्तावेजों व प्रपत्रों से पीएसी में 15 साल से नौकरी कर रहा था। जबकि उसका असली नाम अमित है। इसका राजफाश तब हुआ जब असली मनीष के पास बैंक से क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए फोन आया।
नौकरी के दौरान उसने करीब 75 लाख रुपये वेतन भी उठाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।