अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, पांच घंटे बाद मिल रहा इलाज
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी के बाराबंकी में सोमवार को होली की छुट्टी के बाद अस्पताल खुले, तो मरीजों की लंबी लाइनें लगीं। बुखार और वायरल से पीड़ित ज्यादातर मरीज पहुंचे। एक साथ भीड़ बढ़ी तो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गईं। जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए घंटों कतार में खड़े रहना पड़ा।

टोकन काउंटर पर लाइन: पहले मरीजों को टोकन लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
पर्चा बनवाने की कतार: टोकन के बाद पर्चा बनवाने के लिए दूसरी कतार में खड़े होना पड़ा।जांच के लिए धक्के: डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांच के लिए चौथी कतार में खड़े होना पड़ा।
दवा लेने की लाइन: अंत में मरीजों को दवा लेने के लिए फिर से लंबी कतार में लगना पड़ा।
मरीजों की पीड़ा: लाइन में ही बिगड़ रही हालत
जिला अस्पताल में 65 वर्षीय रामसजीवन तिवारी सुबह 9 बजे पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें दोपहर 1 बजे तक भी डॉक्टर से मिलने का समय नहीं मिला। उन्होंने बताया कि हमारा नंबर कब आएगा, कुछ पता नहीं। इतनी भीड़ है कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची।
डॉक्टर से मिलने की जद्दोजहद: पर्चा बनने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।