उत्तर प्रदेशराज्य
सहकारिता को जन आंदोलन बनाएगी भाजपा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सहकारिता को जन आंदोलन बनाएगी। प्रदेश में आगामी सहकारिता चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने गांव-गांव तक समितियों के गठन के साथ ही नए लोगों को सहकारिता से जोड़ने की योजना बनाई है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहकारिता के विस्तार पर चर्चा की गई। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि प्रदेश के सभी गांव तक सहकारिता को पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
सहकारिता को रोजगार का माध्यम भी बनाया जाएगा। बैठक में सहकारिता चुनाव के मद्देनजर समितियों के नए सदस्य बनाने पर विचार किया गया।