एक दिन में 10 लाख से ज्यादा टीके लगाकर बनाया रिकार्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में एक दिन में 10.29 लाख टीके लगाकर नया रिकार्ड बनाया गया। इससे पहले बीती 24 जून को 9.03 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। टीकाकरण अभियान अब फिर रफ्तार पकड़ रहा है। 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। जून में एक करोड़ वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था, लेकिन इससे कहीं अधिक 1.29 करोड़ टीके लगाए गए। ऐसे में बीते हफ्ते अचानक वैक्सीन की किल्लत हो गई थी और अभियान सुस्त पड़ गया था।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते मंगलवार को देर रात तक टीकाकरण के आंकड़े कोविन पोर्टल पर अपडेट किए गए और एक दिन में 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाए जाने का नया रिकार्ड बनाया गया। क्लस्टर माडल के तहत जिलों में एक तिहाई ब्लाक में गांव-गांव जाकर टीमें वैक्सीन लगा रही हैं। आगे सभी ब्लाक में इसे विस्तार दिया जाएगा। वैक्सीन की कमी नहीं है। केंद्र से जल्द और टीके मिलेंगे। हम 31 अगस्त तक 10 करोड़ टीके लगाने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे। अब तक कुल 3.52 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 2.98 करोड़ ने टीके की पहली और 53.71 लाख ने दूसरी डोज लगवाई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 86.77 लाख, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की उम्र के 1.24 करोड़ और 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 1.41 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बुधवार को 6.83 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
कब कितने टीके लगाए गए
- तारीख टीके लगाए गए
- छह जुलाई 10.29 लाख
- पांच जुलाई 8.78 लाख
- एक जुलाई 3.63 लाख
- 30 जून 68 हजार
- 29 जून 1.88 लाख
- 25 जून 8.65 लाख
- 24 जून 9.03 लाख