अखिलेश के राज में यूपी बन गया था दंगा प्रदेश:गिरीश यादव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अखिलेश के कार्यकाल पर सवाल उठाया है। कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी न केवल दंगे कराती रही है, बल्कि दंगाइयों को खुला संरक्षण भी देती रही है। किसी भी दंगे में सबसे ज्यादा नुकसान बेगुनाहों के जान-माल का होता है। ये मुल्क की अस्मिता के लिए खतरा होते हैं।
दो समुदायों में नफरत का जहर घोलते हैं। ऐसे में अपने घटिया राजनीतिक हित में दंगा कराने वाले और दंगाइयों को शह देने वाले मुल्क और समाज के दुश्मन हैं। कहा कि अखिलेश राज में यूपी की पहचान दंगा प्रदेश के रूप में बन गई थी। बता दें कि उन्होंने प्रेस नोट जारी कर ये बात कही।
कहा कि मुजफ्फरनगर को तो सपा ने अपने कार्यकाल में सांप्रदायिकता की प्रयोगशाला बना दिया। जब मुजफ्फरनगर दंगों की आग में जल रहा था उस समय अखिलेश सैफई के जश्न का आनंद लूट रहे थे। दंगाइयों को सरकार का खुला संरक्षण मिला हुआ था। एक समुदाय के लोगों के जान-माल को नुकसान पहुंचाया गया और उनकी बहू-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ हुआ।