एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से आएंगे मेहमान
लखनऊ, स्वतंत्रदेश।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश भर से कई वीआइपी मेहमान शुक्रवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी शुक्रवार को खासी चहल पहल होगी। करीब 30 वीआइपी मेहमान अपने हेलीकाप्टर व चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे। उनके विमान के लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने से 20 मिनट पहले विमानों के उड़ान भरने पर रोक होगी। इसी तरह प्रधानमंत्री के विमान के उतरने के 20 मिनट पहले यहां किसी भी विमान की लैंडिंग भी नहीं की जा सकेगीएटीसी ने इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं एयरपोर्ट पर वाहनों से आने वाले यात्रियों को कुछ देर पहले आना होगा। यहां पहली दो लाइनों पर वीआइपी मेहमानों को लेने आने वाले एस्कार्ट और अधिकारियों के वाहन होंगे। तीसरी लाइन में यात्रियों के वाहनों के पहुंचने की अनुमति होगी।