उत्तर प्रदेशराज्य

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 25 अक्टूबर से

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 कराने जा रही है। सर्वेक्षण 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को हुई। इसमें कार्यरत जिला कंसल्टेंट्स को निर्देश दिया गया कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग सर्वेक्षण में हिस्सा ले सकें।

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
                      ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश राजकुमार ने कहा कि सर्वेक्षण के परिणामों में प्रदेश के तमाम जिले श्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त करें, जिसके लिए जरूरी है कि गांव में स्वच्छता सुविधाओं का निर्माण होने के साथ-साथ उनका उपयोग और सूचना भी वेबसाइट पर अपलोड हो।

Related Articles

Back to top button