लिफ्ट हुई खराब,तबीयत बिगड़ने पर सभी हॉस्पिटल में भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जवाहर भवन में लिफ्ट फंसने से बुधवार को पांच लोग फंस गए। लिफ्ट फंसने से जवाहर भवन में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी ने उनको निकाला।
करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने की वजह से लोगों की तबीयत भी खराब हो गई। हालात ये थे कि लोगों की सांस फूल गई। लिफ्ट खुलने के बाद किसी की भी स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद बाहर निकल सके। सभी लोगों को पकड़ कर बाहर निकाला गया।
लिफ्ट में फंसे लोगों ने सहयोगी कर्मचारियों को फोन किया। उसके बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। अच्छी बात यह थी कि लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर ही खराब हुई थी। अगर किसी दूसरे फ्लोर में फंसती तो उसको खोलने में समस्या होती।जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि यहां की लिफ्ट आए दिन खराब रहती है। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई। लेकिन मरम्मत ठीक से नहीं कराया जाता है। यह बिल्डिंग करीब चार दशक पुरानी हो चुकी है।लिफ्ट बीच में एक बार ठीक हुई थी। उसके बाद ध्यान नहीं दिया जाता है। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए की धांधली होती है।