वेव माल के पास युवती किडनैपिंग का प्रयास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में शुक्रवार की रात वेव माल के पास एक युवती को कार सवार कुछ युवकों ने अगवा करने का प्रयास किया। उसे जबरन खींचकर अपनी कार में बैठाने लगे। इस दौरान घबराई युवती ने शोर मचा दिया। इस दौरान उन्य लोगों को आता देख आरोपित भाग निकले। तब जाकर युवती की इज्जत बच सकी। अन्यथा उसके साथ कुछ भी हो सकता था। यह हाल राजधानी लखनऊ का है, जहां हमेशा पुलिस गस्त का दावा करती रहती है।
दरिंदों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने विभूतिखंड थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर निवासरी युवती बुधवार रात में घर जा रही थी। देर रात करीब 12:30 बजे वेव माल के सामने कार सवार कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। सभी युवक नशे में थे। आरोपित कार से उतरकर युवती को अगवा करने की कोशिश करने लगे। शोर मचाने पर राहगीर एकत्र हो गए, जिन्हें देखकर आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस घटना से राजधानी में युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं।