उत्तर प्रदेशलखनऊ
टैंकर की चपेट में आने से दो की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बरेली के बहेड़ी नैनीताल हाईवे स्थित शाहपुर गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार टैंकर ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक टैंकर लेकर भागने लगा। भागने के चक्कर में उसने एक कार में टैंकर से टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार टैंकर में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटती गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद कार सवार एक घायल को डॉक्टरों ने मृत बता दिया।