ड्रोन कैमरे में कैद हुई बिजली चोर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:दालमंडी इलाके में ड्रोन के जरिए बिजली चोरी पकड़ने के बाद मंगलवार को रामनगर में भी बिजली निगम की ओर से बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया गया। इसमें पांच उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार यह लोग मीटर में जाने वाले केबल को छत के रास्ते बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे।
एसडीओ नवदीप सिंह और जेई अरविंद सोनकर ने बताया कि रामनगर के जनकपुर फीडर से जुड़े क्षेत्र में ड्रोन कैमरे को उड़ाकर छत के रास्ते बिजली चोरी करने वालों के खोजबीन का अभियान चलाया। टीम जैसे ही कोदोपुर क्षेत्र में पहुची तो लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग छत के रास्ते बिजली चोरी का तार हटाते हुए भी दिखाई दिए। जिनकी फोटो भी ड्रोन कैमरे में आ गई। उपखंड से जुड़े पांच उपभोक्ताओं में सुमन्ती देवी, होलिला देवी,आशा राय,रामजी राय, गुड़िया सिंह के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराने के साथ ही बिजली कनेक्शन काटा गया। जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है, उनका कनेक्शन भी काटा गया है। उनकी जांच की जा रही है। जो भी बिना भुगतान किये बिजली उपभोग करते हुए पाया गया उसके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।