उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम व VIP सुरक्षा के बेड़े में बढ़ेंगे अत्याधुनिक उपकरण,

स्वतंत्रदेश,लखनऊराज्यपाल, मुख्यमंत्री व अतिविशिष्ट महानुभावों के सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया जाएगा। विशेषकर जिलों में भ्रमण, रैली, धार्मिक स्थलों, कुंभ मेला, प्रमुख प्रतिष्ठानों व जिलों की सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता किये जाने के लिए 91 सर्विलांस सुरक्षा उपकरण खरीदे जाएंगे। पुलिस मुख्यालय के उपकरणों की खरीद के लिए 1.2 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को गृह विभाग ने स्वीकृति दी है।आतंकी संगठनों व राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसके दृष्टिगत उनके सुरक्षा घेरे को लगातार मजबूत किया जाता रहा है। यही वजह है कि विभिन्न जिलों में भ्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले जवानों को और अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से मुस्तैद किए जाने की तैयारी है। इनमें मुख्यमंत्री की फ्लीट के वाहनों के लिए चार नाइट विजन सिस्टम लिए जाएंगे।

3 ड्रोन के अलावा जवानों के लिए 50 बॉडीवार्न कैमरे व 34 ड्रेसकैम खरीदे जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल की सुरक्षा को भी पुख्ता बनाया जाएगा। पुलिस विभाग 42 लाख रुपये में तीन अत्याधुनिक ड्रोन खरीदेगा। इसके अलावा 25 लाख रुपये में 50 बॉडीवार्न कैमरे, 6.80 लाख रुपये में 34 ड्रेसकैम और 28.40 लाख रुपये में चार नाइट विजन सिस्टम की खरीद होगी।

पुलिस विभाग ने तकनीकी दक्ष अधिकारियों को सभी उपकरणों की गुणवत्ता जांचने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलों में दौरे के वक्त राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को यह उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button