जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर युवती से छेड़छाड़
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:गोमतीनगर विस्तार में स्कार्पियो सवार 2 युवकों ने जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर मित्र के साथ बैठी युवती से छेड़छाड़ की। युवती को मित्र के साथ कार से जाते वक्त आरोपियों ने ओवरटेक करके अश्लीलता की। युवती के फोन पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्कार्पियो को सीज कर दिया है।शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कार्पियो पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश कर रही है।
गोमती नगर विस्तार स्थित सुलभ आवास में रहने वाले एक युवक ने बुधवार रात गोमती नगर में दो स्कार्पियो सवार युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक के मुताबिक उसकी महिला मित्र दिल्ली से लखनऊ में होली मनाने आयी थी। होली के दिन बुधवार को वह महिला मित्र के साथ कार से जा रहा था, तभी रास्ते में स्कार्पियो सवार दो लड़कों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया फिर छेड़छाड़ करने लगे।
एडीसीपी पूर्वी सै.अली अब्बास के मुताबिक पीड़ित ने जो स्कार्पियो नम्बर बताया था, वह किसी और गाड़ी का निकला। इसके बाद ही सीसी फुटेज से पड़ताल की गई तो गाड़ी की लोकेशन पता चलती गई। इसके बाद पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी अतिवीर जैन और वीरू गुप्ता को गिरफ्तार किया। अतिवीर के पिता की न्यू रतन आभूषण केन्द्र नाम से दुकान है। वीरू मौरंग गिट़टी का ठेका लेता है।
पुलिस पड़ताल में गाड़ी की नम्बर प्लेट फर्जी निकली। अतिवीर ने बताया कि गाड़ी उसके दोस्त की है। उसने यह नम्बर प्लेट लगवायी है। दोनों के बयान के आधार पर ही पुलिस उसके दोस्त का पता लगा रही है।