5 साल से पूछा नहीं, अब उनकी आरती उतारी जा रही
‘ स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कमान से निकला हुआ तीर वापस नहीं हो सकता है, इसी तरह से मेरी अब वापसी संभव नहीं है।’ बाकी अंतिम निर्णय मैं 14 जनवरी को लूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को पश्चिम में उम्मीद के मुताबिक उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। अभी भी मंथन चल रहा है। उम्मीदवारों के चयन के लिए हरियाणा के नेताओं को भेजा गया है। टिकट की दावेदारी में ज्यादातर ब्राह्मण सामने आ रहे हैं।

वो ऐसे लोग हैं जिनका कोई लंबा राजनीतिक कैरियर नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही भाजपा से इस्तीफा वक्त तय करेगा। जो तीर एक बार कमान से निकल जाती है वापस नहीं आती। अपनी बेटी संघमित्रा के इस्तीफे पर बोले कि वो खुद अपना फैसला करेगी। मेरा इस्तीफा वर्तमान सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। अंतिम निर्णय 14 जनवरी को लूंगा।
आपने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। कबूल हुआ है क्या ?
जवाब: मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है अब क्या करना राज्यपाल के हाथों में है। मैं इस समय मानकर चल रहा हूं कि मैं सरकार में नहीं हूं।
सवाल : आप मंत्री नहीं है, लेकिन क्या भाजपा में है?
जवाब : फिलहाल मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है।
सवाल: कल अखिलेश ने आपकी फोटो शेयर कर स्वागत किया। क्या आप सपा में है?
जवाब: मैने उनका ट्वीट देखा, उन्होंने स्वागत किया, मैं भी धन्यवाद देता हूं।
सवाल-आप सपा जॉइन करेंगे?
जवाब:अभी दो दिन रायशुमारी के लिए छोड़ा है। लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात हो रही है। जो सब तय करेंगे, वो फैसला होगा।