उत्तर प्रदेशलखनऊ

इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के ठिकानों पर आयकर का छापा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी में आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के आधा दर्जन शहरों के 25 ठिकानों पर छापा मारा है। राजधानी में कंपनी के ऐशबाग स्थित वाटर वर्क्स रोड पर कंपनी की फैक्ट्री और कार्यालय को खंगाला जा रहा है। इसी तरह नोएडा, मुंबई, बरेली और हरदोई में भी छापे मारे गए हैं। कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने की शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है।सूत्रों की मानें तो इंडियन पेस्टिसाइट लिमिटेड द्वारा बीते कई वर्षों के आयकर विवरण में तमाम अनियमितताएं मिल रही थीं। जिसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा इंवेस्टिगेशन विंग को सौंपी गई, जिसके बाद करीब 60 अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों ने सुरक्षा बलों को साथ लेकर बृहस्पतिवार को कंपनी के सभी ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा है।

मुंबई, नोएडा में भी कंपनी के कार्यालय हैं

बता दें कि इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड लिस्टेड कंपनी है। आयकर विभाग दस्तावेजों को खंगालने के बाद कुछ अन्य जगहों पर भी छानबीन कर सकता है। राजधानी में कंपनी का ऐशबाग में कारपोरेट ऑफिस है, जबकि चिनहट और हरदोई के संडीला में उसकी फैक्ट्री हैं। इसके अलावा मुंबई, नोएडा आदि में भी कंपनी के कार्यालय हैं। 

कृषि रसायन, जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात भी करती है

कंपनी के निदेशकों में मधु दीक्षित, आनंद स्वरूप अग्रवाल, मोहन वसंत टकसाले, आदेश कुमार गुप्ता, राहुल अरुण, विशाल स्वरूप अग्रवाल, विश्वास स्वरूप अग्रवाल, राजेंद्र सिंह शर्मा आदि शामिल हैं। कंपनी कृषि रसायन, जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात भी करती है। उसकी एक सहयोगी कंपनी का हमीरपुर में भी प्लांट बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button