विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान संभव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे राजनीतिक दलों तथा नेताओं का इंतजार शनिवार को समाप्त होने वाला है। निर्वाचन आयोग की नई दिल्ली में शुक्रवार को मैराथन बैठक के बाद पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीख की शनिवार को घोषणा होगी।
उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में फरवरी या मार्च में चुनाव हो सकते हैं। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा दिन में 3.30 बजे अपनी टीम के साथ मीडिया को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इसी दौरान आयोग उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, मणिपुर तथा उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की घोषणा आज करने जा रहा है। आज दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग एक प्रेस वार्ता करने जा रहा है। इस प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग की तारीखों का एलान किया जाएगा।