ओपी राजभर को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सपा गठबंधन के सहयोगी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। इस बाबत शासन ने लेटर जारी कर दिया है। अखिलेश से नाराज चल रहे राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मु को वोट किया था। सियासी गलियारे में चर्चा है कि वोटिंग करने का उन्हें इनाम मिला है।

राजभर, गाजीपुर में जहूराबाद सीट से विधायक हैं। 2022 में उन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन किया था। अखिलेश ने उनकी पार्टी सुभासपा यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 17 सीटें दी थीं। 6 सीटों पर जीत मिली थी।
ओपी राजभर की सिक्योरिटी में अभी तक 2 गनर होते थे। अब कुल 11 सुरक्षाकर्मी रहेंगे। इसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं तैनात होता है। गाजीपुर एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा, ”शासन से लेटर मिलने के बाद ओपी राजभर को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।”