उत्तर प्रदेशराज्य
आज मथुरा प्रधानमंत्री , कई सौगात मिलने की आस
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद तीर्थनगरी मथुरा पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले पीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन-दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। मीरा बाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। शाम 7.45 बजे वापसी प्रस्तावित है।
ये है प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 3.15 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे
- 3.40 बजे आर्मी हेलीपैड पर आगमन होगा
- 3.45 बजे सड़क मार्ग के रास्ते होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 4.00 बजे पहुंचेंगे
- यहां पूजन-दर्शन के बाद 4.15 बजे रेलवे ग्राउंड के लिए रवाना होंगे
- 4.30 बजे ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में पहुंचेंगे
- 4.30 से 7.30 बजे तक मीराबाई जयंती समारोह में शामिल होंगे
- शाम 7.35 बजे सड़क मार्ग से होते हुए 7.40 बजे आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे
- यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 7.45 बजे दिल्ली को रवाना हो जाएंगे
- प्रधानमंत्री के आगमन का सीएम ने किया अभिनंदन
- प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, ‘पुरातन गौरव की सतत पुनर्स्थापना हो रही है। लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पावन धरा में आपका स्वागत एवं अभिनंदन है’।
- प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मथुरा नगरी छावनी में तब्दील है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है। जांच करने के उपरांत ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।
- आज मथुरा पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई सौगात मिलने की आस
- मथुरा आगमन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन हो रहा है। आज शाम करीब 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा’।