एक साथ दो-दो माह की फीस लेने पर सीएमएस को नोटिस
छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से एक साथ दो माह की फीस लिए जाने की शिकायत पर बुधवार को डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सीएमएस को नोटिस जारी कर प्रबंधक से जवाब मांगा है। पत्र में कहा गया कि सीएमएस द्वारा शासनादेश के विरुद्ध जाकर अभिभावकों से एक माह की अग्रिम फीस क्यों ली जा रही है। डीआइओएस डॉ. मुकेश ने बताया कि बीते कई दिनों से यह शिकायत अभिभावकों के द्वारा मिल रही थी। मंगलवार को एक अन्य अभिभावक ने भी सीएमएस प्रबंधन द्वारा दो-दो माह की फीस एक मुश्त लेने की शिकायत की। अभिभावक का आरोप है कि एक माह के साथ अग्रिम माह की शुल्क भी विद्यालय द्वारा ली जा रही है।
डीआइओएस ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक विद्यालयों में शुल्क मासिक आधार पर ली जाएगी। इसके साथ ही अगर किसी कारण से अभिभावक बच्चे की शुल्क नहीं जमा कर पाए हैं तो विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं से संबंधित छात्र-छात्रा को वंचित नहीं कर सकता और न ही विद्यालय से निकाल सकता है। ऐसा होने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों की शिकायत से स्पष्ट है कि सीएमएस द्वारा शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है। इस कारण सीएमएस प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
वहीं सीएमएस प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि अभिभावकों को दिक्कत न हो इस कारण सीएमएस द्वारा आठ माह में 12 माह की फीस ली जाती रही है। जबकि अन्य विद्यालय चार माह में 12 महीने की फीस लेते हैं। चूंकि फीस के बिल पहले ही डिस्पैच किए जा चुके हैं। इस कारण अभिभावकों के पास दो माह की फीस के बिल पहुंच रहे हैं। कोविड महामारी को देखते हुए अगर किसी अभिभावक को फीस भरने में दिक्कत हो रही है तो वह आकर विद्यालय प्रबंधन से मिले और एक माह की ही फीस जमा कर सकता है।