थम नहीं रहा लोगों का गुस्सा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुजफ्फरनगर में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के महिला के बाल में थूकने के मामले में वेस्ट यूपी में लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। जगह जगह पुतले फूंके जा रहे हैं। वहीं रासुका की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि के छात्रों ने भी मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को उन्होंने प्रदेश सरकार से हबीब के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की। छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि ऐसी मानसिकता के व्यक्ति पर रासुका नहीं लगी तो छात्र प्रदर्शन करेंगे।
महिला के सिर के बालों में थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की वीडियो वायरल होते ही हर तरफ विरोध शुरू हो गया। मेरठ में हिंदू संगठन ने हेयर ड्रेसर का पुतला फूंकते हुए उस पर रासुका लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति के पार्लर में महिलाओं को जाना बंद कर देना चाहिए।कार्यकर्ताओं ने पगड़ी बांधकर पूजा गुप्ता का सम्मान किया और जावेद हबीब के खिलाफ लड़ाई में साथ रहने का भरोसा दिलाया। कार्यकर्ताओं ने जावेद हबीब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। जावेद हबीब का पुतला भी दहन किया।