डीएम के साथ विवाद के बाद औरैया के एक्सईएन निलंबित
स्वतंत्रदेश ,लखनऊशासन ने औरैया में तैनात लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अभिषेक यादव को निलंबित कर दिया है। औरैया की डीएम नेहा प्रकाश ने चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में शासन से उनके निलंबन की सिफारिश की थी। लोक निर्माण विभाग प्रशासन से शिकायत की थी कि डीएम अपने सरकारी आवास पर अनधिकृत तौर पर स्वीमिंग पूल बनवाने का दबाव डाल रही थीं। उनकी बात न मानने पर निलंबन की सिफारिश की गई है। शासन ने बीते सप्ताह इस मामले की जांच शुरू करवाई थी।
मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद एक्सईएन को निलंबित किया गया है। डीएम ने औरैया में राजस्व कर्मियों के आवासीय भवनों के निर्माण में गड़बड़ी के अलावा चुनावी बैठकों में एक्सईएन के न पहुंचने तथा पोलिंग पार्टी के रवानगी के दिन नवीन मंडी में अस्थायी मंच के गिर जाने सहित कई मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे। दोनों पक्षों में बढ़े विवाद के बाद शासन ने पूरे मामले की जांच करवाने के बाद एक्सईएन को निलंबित किया है।
सरकारी भवनों के निर्माण में लापरवाही को लेकर बीते वर्ष भी एक्सईएन के निलंबन की सिफारिश की गई थी, लेकिन शासन ने उसे गंभीरता से नहीं लिया था।