तीसरी लहर की आशंका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के बढ़ रहे मामले और ओमिक्रोन को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका लगातार बढ़ रही है। ऐसे में डीआरडीओ के अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल को इमरजेंसी के लिए तैयार किया जाएगा। यहां इमरजेंसी की तैयारी के लिए बंद पड़े उपकरणों को दोबारा शुरू किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ अस्पताल को तैयार रखने के आदेश दिए हैं। सेना के डाक्टर अगले दो से तीन दिन में अस्पताल को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लेंगे।
कोविड से निपटने के लिए 500 बेड का डीआरडीओ अस्पताल पांच मई को शुरू हुआ था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आदेश पर सेना के डाक्टरों को कई बेस से यहां लाया गया था। यहां 500 में से 150 बेड वेंटीलेटर यूनिट में हैं। कोरोना के दौरान सेना के डाक्टरों ने लोगों की जान बचायी थी। मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना का असर कम होने के बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया। यहां हालांकि अवध शिल्प ग्राम में स्थित अस्पताल में महंगे मेडिकल उपकरणों की सुरक्षा के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। गेट नंबर एक और दो से एंट्री बंद है। साथ ही बैरिकेटिंग से अस्पताल आने वाले रास्ते भी बंद हैं। डीआरडीओ के इस अस्पताल में 20 हजार किलोलीटर की क्षमता वाले दो आक्सीजन टैंक भी लगाए गए हैं। इन दिनों कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन के कारण भी रक्षा मंत्राल अलर्ट हो गया है।