6 जिलों में हुए सड़क हादसे में 14 की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अलग- अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए। जिनमें कोई कहीं किसी शुभ काम से जा रहा परिवार हादसे का शिकार हुआ तो कहीं मंदिर जाते श्रद्धालुओं की गाड़ी घटनाग्रस्त हो गई। कुल मिलाकर 14 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं कई लोग घायल हुए है।
रामपुर: डीसीएम ने कार को मारी टक्कर, 5 की मौत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बाईपास की यह घटना है। जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने एक कार को टक्कर मारी दी। इस हादसे में कार में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोपी चालक डीसीएम समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। तो वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बाराबंकी: मंदिर जाते वक्त हुआ हादसा
मामला देवा थाना क्षेत्र में बदरुद्दीन गांव के पास का है। जहां शुक्रवार की देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर 40 लोग मंजीठा में स्थित नाग देवता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। यहां गुरू पूर्णिमा पर मेला लगता है। रास्ते में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर ही पलट गई।