श्रम आयुक्त कार्यालय पर ट्रेड यूनियनों ने दिया धरना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:श्रम कानूनों को सख्त करने और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर श्रम और मजूदर संगठनों ने सोमवार को श्रम आयुक्त कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस मनाया जाता है, इसलिए उन लोगों ने यह दिन विरोध के लिया चुना है।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सभी कानून और नियम कॉरपोरेट को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं। श्रम संगठनों ने अपर श्रम आयुक्त के सामने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीटू के प्रदेश सचिव प्रेमनाथ राय ने कहा कि पूरे देश में किसान और मजूदरों का शोषण किया जा रहा है। इसको लेकर तमाम श्रम संगठन और किसान यूनियन सरकार के खिलाफ एक मंच पर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा। श्रमिक संगठन केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।