उत्तर प्रदेशराज्य

बच्ची को जिंदा खा गया तेंदुआ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ ;बहराइच में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां एक तेंदुआ 6 साल की एक बच्ची को पिता की गोद से छीनकर ले गया। मासूम का धड़ से अलग सिर 12 घंटे बाद घर से 300 मीटर दूर पड़ा मिला है। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आदमखोर तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। परिजनों और ग्रामीणों में वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

       बहराइच में पिता की गोद में खेल रही थी बेटी, झपट्टा मारकर तेंदुआ ले भागा

पलक झपकते ही बच्ची को लेकर गायब हुआ तेंदुआ
मामला मोतीपुर वन रेंज के जंगल से करीब 10 किमी दूर स्थित मिहींपुरवा तहसील के चंदनपुर गांव का है। रविवार रात करीब 9 बजे मजरा कलंदरपुर निवासी देवतादीन यादव अपनी बेटी राधिका (अंशिका) के साथ घर के बाहर बने बरामदे में बैठे थे। तभी लाइट चली गई।

अंधेरा होने के कारण पिता ने बेटी को अपनी गोद में बैठा लिया। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर एक तेंदुआ आया और पिता की गोद से मासूम बेटी को छीन ले गया। पिता कुछ समझ नहीं पाए। वह चीखते हुए बाहर की ओर दौड़े, लेकिन पलक झपकते ही तेंदुआ बच्ची को लेकर भाग गया।

सोमवार को 12 घंटे बाद घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में बच्ची का सिर मिला है। जबकि धड़ गायब था। मासूम का कटा सिर देखकर परिजन वहीं सदमा खाकर गिर पड़े। वन विभाग और पुलिस ने आसपास बच्ची की बॉडी ढूढ़ने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मिली। वहीं डीएफओ आकाशदीप ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button