उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना से संक्रमित नए मामले

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.66 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 12 लोग संक्रमित पाए गए। उधर 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय केस बढ़कर 93 हो गए हैं। बीते पांच दिनों से मरीजों के बढऩे का सिलसिला फिर जारी है। 27 नवंबर को सक्रिय केस 86 थे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें।

यूपी में अभी तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

प्रदेश में अभी तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। देश में सबसे ज्यादा 8.78 करोड़ कोरोना टेस्ट उप्र में किए जा चुके हैं। संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए सर्विलांस पर विशेष जोर दिया जा रहा है। एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए कम से कम 50 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

सेना के जवान समेत दो में कोरोना संक्रमण : लखनऊ में लद्दाख से लौटे आर्मी के जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही इंदिरानगर निवासी एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसि‍ंग के लिए केजीएमयू भेजे गये हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलि‍ंद वर्धन के अनुसार इंदिरा नगर और पीजीआई से दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक सेना के जवान हैं।वह बीते दिनों लद्दाख से ड्यूटी कर लखनऊ आए हैं। 

Related Articles

Back to top button