फ्लाईओवर दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश में बढ़ता फ्लाईओवरों के जाल से भले आम जन को राहत मिल रही हो, लेकिन अगर इन फ्लाईओवरों का रखरखाव नहीं होगा, तो दुर्घटनाओं का कारण भी बनेंगे। भारतीय राजमार्ग अभियंता अकादमी के बैनर तले राजधानी के एक निजी होटल में तीन दिवसीय सेमिनार में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और छोटी छोटी कमियों को मौके पर दूर करने पर चर्चा की गई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दो टूक कहा कि डिजाइन, प्लानिंग, निर्माण की योजनाओं पर अगर बेहतर तरीके से काम किया जाए तो दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाया जा सकता है। वहीं मानसून से पहले और मानसून के बाद यानी हर छह माह में अगर फ्लाईओवरों की जांच कर ली जाए तो कमियों को दूर किया जा सकता है और समय रहते पुलों को सुरक्षित किया जा सकता है।
भारतीय राजमार्ग अभियंता अकादमी के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि 13 से 15 दिसंबर 2021 तक अकादमी द्वारा पुलों को दुर्घटनाग्रस्त होने से रोकने, प्री स्ट्रेस कंक्रीट एलीवेटड स्ट्रक्चर और ब्रिज के निर्माण के समय बरती जाने वाली सावधानियों पर सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा स्टेक होल्डर ने अपनी राय रखी। संजीव ने बताया कि अकादमी चार राज्यों में ऐसे सेमिनार करा चुकी है और अभी सोलह राज्यों में यह क्रम जारी रखा जाएगा