OBCऔर SC का शक्ति प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ओबीसी और एसी अभ्यर्थियों ने सोमवार को ईको गॉर्डन पूरी तरह से भर गया है। प्रदर्शनकारी पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मंच से यह घोषणा कर दी है कि आज की लड़ाई निर्णायक है। मांगें पूरी नहीं हुई तो यहां से विधानसभा तक के लिए भी अभ्यर्थी कूच करेंगे। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद रावण भी धरने के समर्थन में पहुंच चुके हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि यह अंतिम लड़ाई है।
प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हम बीते कई महीनों से मंत्री से मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर हमें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है। हम तब तक प्रदर्शन करेंगे। जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाएगा।