उत्तर प्रदेशराज्य

अडानी ग्रुप-आईआरबी बनाएंगे गंगा…

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:प्रयागराज से मेरठ तक के लिए प्रस्तावित 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण 36 हजार करोड़ रुपये में किया जाएगा। इसका निर्माण अडानी समूह व आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स करेंगे। प्रयागराज से मेरठ तक प्रस्तावित 594 किमी लंबे छह लेन गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का जिम्मा अडानी समूह व आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को दिया गया है। देश के इस सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का शिलान्यास दिसंबर के अंत तक पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी।
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) संजीव मित्तल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने मंगलवार की देर शाम फाइनेंशियल बिड खोली गई। करीब 36 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए कुल तीन कंपनियों ने बोली लगाई थी। कंपनियों के चयन की औपचारिक घोषणा जल्द होगी। पहले चरण में मेरठ से अमरोहा तक का काम आईआरबी को मिला है। अमरोहा से प्रयागराज तक तीन चरणों का काम अडानी समूह करेगा।

इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। इसके दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर भी स्थापित किए जाएंगे। उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और चार ग्रुप में बांटा है।
चार चरणों में इनको काम
ग्रुप 1 – मेरठ से अमरोहा, 129 किमी (आईआरबी)
बोली – 1782 करोड़ रुपये

ग्रुप 2 – बदायूं से हरदोई, 151 किमी (अडानी इंटरप्राइजेज)
बोली – 1950 करोड़ रुपये

ग्रुप 3 – हरदोई से उन्नाव, 155 किमी (अडानी इंटरप्राइजेज)
बोली – 2197 करोड़ रुपये

ग्रुप 4 – उन्नाव से प्रयागराज, 156 किमी (अडानी इंटरप्राइजेज)
बोली – 2099 करोड़ रुपये 

Related Articles

Back to top button