उत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

स्वतंत्रदेश लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में मंगलवार रात बड़ा फेरबदल कर दिया। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत चार पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सुजीत पांडेय को एडीजी एटीसी सीतापुर के पद पर तैनाती दी गई है। लखनऊ के बंथरा में हुए शराब कांड को लेकर सरकार का रूख सख्त था माना जा रहा है कि इसी प्रकरण को लेकर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को हटाने का निर्णय किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में मंगलवार रात बड़ा फेरबदल कर दिया। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत चार पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी 2019 को लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी और 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बने थे। इसी बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी एटीएस डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वह लखनऊ में डीआइजी/एसएसपी के पद पर भी तैनात रहे चुके हैं।

इसके अलावा प्रतीक्षारत आइजी जीके गोस्वामी को एटीएस की कमान सौंपी गई है। बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए जीके गोस्वामी आइजी एटीएस बनाए गए हैं। वह सीबीआइ में तैनात थे। इसके अलावा प्रतीक्षारत एडीजी राज कुमार को एडीजी कार्मिक, डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनाती दी गई है। राजकुमार 1995 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।

Related Articles

Back to top button