तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरा आज से
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरा एक दिसंबर बुधवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन अखिलेश बांदा से महोबा तक समाजवादी विजय रथ यात्रा निकालेंगे। महोबा के जिस मैदान में पिछले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा की थी, अब उसी मैदान में अखिलेश भी अपना विजय रथ लेकर पहुंच रहे हैं। यहां सपा अध्यक्ष एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के बाद अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को बुंदेलखंड में वीरभूमि महोबा और बांदा से बुंदेलों को साधने आ रहे हैं। सुबह बांदा से विजय रथयात्रा लेकर वह महोबा पुलिस लाइन के पास मैदान में पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जिले में रात्रि विश्राम भी करेंगे।