उत्तर प्रदेशराज्य
योगी सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर
स्वतंत्रदेश , लखनऊप्रदेश सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। अनुराग जैन को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंबेडकरनगर से इसी पद पर महाराजगंज भेजा गया है। लखीमपुर खीरी से महाराजगंज सीडीओ के पद पर स्थानांतरित किए गए अनिल कुमार सिंह का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैंकिंग) सहकारी समितियां लखनऊ बनाया गया है।
अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) से अंबेडकरनगर का सीडीओ बनाया गया है। इसी प्रकार राम सिंह वर्मा मुख्य महाप्रबंधक यूपीएसआरटीसी से अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी बनाया गया है।