थप्पड़ कांड वाला कैब ड्राइवर अब?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के चर्चित थप्पड़ कांड के शिकार ओला कैब ड्राइवर सआदत अली ने सोमवार को राजनीति में एंट्री कर ली। उन्होंने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जॉइन की है। सआदत का कहना है कि उन्हें बिना किसी गलती के एक लड़की ने बीच चौराहे पर थप्पड़ों से पीटकर बेदम कर दिया। पुलिस ने लड़की के खिलाफ करवाई करने की बजाय उल्टा मुझे ही रातभर थाने में बंद रखा। इस तरह की घटनाएं हर रोज हो रही हैं। राजनीति में आकर पुरुषों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की लड़ाई लड़ना चाहता हूं।

सआदत यह भी कहते हैं कि महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ बनाए गए, लेकिन पुरुषों के साथ हर चौराहे पर हर रोज ऐसी घटनाएं हो रहीं। उनकी सुरक्षा के लिए कोई विशेष कानून नहीं बन रहा है। लखनऊ के जगत नारायण रोड निवासी सआदत अली को 30 जुलाई की रात कृष्णानगर में लड़की प्रियदर्शिनी ने थप्पड़ों से पीटा था। बिना किसी गलती के कैब चालक की पिटाई का वीडियो देश भर में वायरल हुआ। तमाम संगठन पीड़ित ड्राइवर के साथ खड़े हुए थे। बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आरोपी प्रियदर्शिनी को चैलेंज किया और खरी खोटी सुनाई थी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) में अल्पसंख्यक सभा के यूपी सचिव रियाज अली खान ने उनको कार्यालय में सदस्यता दिलाई।