उत्तर प्रदेशराज्य
ट्रक और वैन की टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में कसिया गांव के पास शुक्रवार सुबह अज्ञात ट्रक ने कानपुर से प्रयागराज जा रही वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन ड्राइवर सहित एक अन्य की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वैन सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। जो कार्तिक पूर्णिमा पर प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे।
कसिया गांव स्थित NH-2 पर श्रद्धालुओं से भरी वैन को प्रयागराज की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया।