उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में गैंग कर रहा था टप्पेबाजी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : राजधानी में टप्पेबाजी की घटनाओं को ईरानी गैंग के सदस्य अंजाम दे रहे थे। चौक पुलिस ने गैंग के एक सरगना को ट्रेस कर गुरुवार को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर पूर्व में हुई घटनाओं का भी राजफाश किया। पकड़ा गया टप्पेबाज गिरोह का सरगना कासिम जोजो है। उसने अपने साथी रहमतुल्लाह के साथ मिलकर लखनऊ प्रदेश के कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दिया। इस गिरोह के सदस्य देशभर में सक्रिय हैं। इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि दोनों टप्पेबाज घटना के दौरान सीसी कैमरे मेें कैद हो गए थे। सर्विलांस टीम की मदद से चौक पुलिस ने पांच दिन तक मुंबई में डेरा डाला और दोनों आरोपितों को पकड़ लिया।

पकड़े गए सरगना ने 18 सितंबर को ठाकुरगंज के ज्वैलर्स कारोबारी अरविंद मिश्रा से तीन लाख रुपये और बनारस के ज्वैलर्स अवधेश तिवारी से 20 सितंबर को 3 सौ ग्राम ज्वैलरी की टप्पेबाजी की थी। दोनों को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ कर्मचारी बताकर चेकिंग के नाम पर टप्पेबाजी कर फरार हो गए थे। दोनों व्यापारियों ने चौक थाने मेें रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सरगना से ज्वैलर्स से टप्पेबाजी के दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं। करीब डेढ़ साल पहले वजीरगंज और पीजीआई थाने में गैैंग के अलग-अलग दो सदस्य पकड़े गए थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज था। दो महीने पहले बंगलूरू में भी गैैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था।

शहर में पुलिसकर्मी बताकर कई टप्पेबाजी की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम। दोनों टप्पेबाज घटना के दौरान सीसी कैमरे मेें कैद हो गए थे।

फाइनेंस की बाइक से हुए थे फरार

ईरानी गैैंग के दोनों सदस्य कासिम जोजो और रहमतुल्लाह कुछ दिन पहले लखनऊ आए थे। एक बाइक फाइनेंस कराई। उसी बाइक से वारदात को अंजाम देते थे। दो वारदात करने के बाद दोनों इसी से भिवंडी फरार हो गए थे। टप्पेबाजी की रकम से रहीसों जैसे शौक..पकड़े गए सरगना को ब्रांडेड कपड़े और जूते पहने का शौक है। मुम्बई में आलीशान घर भी बनवा रखा है। खुद को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ का दिखाने के लिए वह उनकी बोली बोलते थे। अच्छा दिखने के लिए जिम भी करते थे। वह प्रोटीन पाउडर का भी इस्तेमाल करते थे।

ईरानी गैैंग के सदस्य तीन तरह से टप्पेबाजी करते है। तीनों तरीकों में वह खुद को सादी वर्दी में पुलिस कर्मी बताते है। व्यापारियों को चेकिंग के नाम पर टारगेट करते है और वारदात को अंजाम देते है। दूसरे अकेले जा रहे बुजुर्ग को टारगेट करते है और ऐसी जगह उन्हें रोकते है जहां आस-पास कोई न हो। तीसरा ज्वैलरी पहनकर जा रही महिला को हत्या व लूट का डर दिखाकर टप्पेबाजी करते हैैं। गैैंग के कुछ सदस्य भूत प्रेत व टोना टोटका के नाम पर भी टप्पेबाजी करते हैैं।

Related Articles

Back to top button