उत्तर प्रदेशलखनऊ

गर्भवतियों के टीकाकरण लिए मोबाइल वैन का इंतजाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे कारगर वैक्सीन है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को खासकर गर्भवतियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को वैन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही अगस्त में आयोजित होने वाले विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों एवं गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लिया गया।

गर्भवतियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को वैन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार कोविड टीकाकरण है। हमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर कोविड टीकाकरण कराना होगा। वहीं, उन्होंने निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा गर्भवतियों को वैक्सीन लगाई जाए। अगर जरूरत पड़े तो गर्भवतियों को उनके घर से टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की जाए। डीएम ने कहा कि 28 जुलाई से एक माह तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु के चिह्नित ब’चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाए। साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाए जाए और ब’चों का नियमित टीकाकरण बढ़ाया जाए।

Related Articles

Back to top button