उत्तर प्रदेशराज्य

राम मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए हो जाएगा बंद?

योध्या में राम मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए आज यानी शुक्रवार से बंद हो जाएगा. आज शाम 7 बजे से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फैसला लिया गया है. श्रद्धालु 23 जनवरी की सुबह से प्रभु राम लला के दर्शन कर सकेंगे. 23 जनवरी से भव्य और दिव्य राम मंदिर में राम भक्त रामलला का दर्शन करेंगे. राम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से वहां से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में 20 से 31 जनवरी तक पार्सल सेवा निलंबित रहेगी.

पार्सल लेनदेन पर प्रतिबंध
आगरा कैंट के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अयोध्या कैंट से खुलने वाली और वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (पट्टेवाले एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी ) पर 20 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button