ईवीएम में डाला फेविक्विक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा सदर क्षेत्र के गांव कादीपुर में पोलिंग स्टेशन के बूथ नंबर 109 पर अराजकतत्वों ने ईवीएम में फेवीक्विक डालकर मतदान को बाधित कर दिया। मतदान करने आई महिलाओं ने जब पीठासीन अधिकारी से शिकायत की तो पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम देखी। फेवीक्विक देखते ही पोलिंग पार्टी में हड़कंप मच गया।
बुधवार को कादीपुर बूथ पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। दो घंटे नियमित रूप से मतदान होने के बाद सुबह नौ बजे एक अज्ञात व्यक्ति वोट डालने के लिए ईवीएम के पास पहुंचा और साइकिल वाले बटन पर फेवी क्विक डाल दिया। इसके बाद वहां से आराम से निकल गया। जब दो महिला मतदाता वहां वोट डालने के लिए ईवीएम के पास गईं तो देखा कि साइकिल वाला बटन चिपक गया है। महिला मतदाताओं ने इसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी से की तब पता चला कि मतदान बाधित हो गया है। तत्काल पीठासीन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान बाधित होने की जानकारी दी। तब तक 133 मत पड़ चुके थे।इससे लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। इसके बाद दूसरी ईवीएम लगाई गई और दोबारा मतदान शुरू हुआ। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर कादीपुर निवासी साबिर व पवन पासी के खिलाफ थाना खीरी में निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपित साबिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपित पवन फरार है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।