उत्तर प्रदेशराज्य

साढ़े चार हजार गरीब बच्चों को नहीं दिया एडमिशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के प्राइवेट स्कूल RTE (शिक्षा का अधिकार) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को एडमिशन देने के लिए तैयार नहीं हैं। लखनऊ शहर में ऐसे स्कूलों की संख्या करीब 25 है। कई बार चेतावनी के बाद भी स्कूल संचालक मानने को तैयार नहीं हैं। BSA विजय प्रताप सिंह (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने अब इन स्कूलों की NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) रद्द करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा गया है। NOC बोर्ड से मान्यता के लिए जरूरी दस्तावेज होता है। अहम बात यह है कि इनमें से ज्यादातर स्कूल बड़े और नामचीन हैं।

लखनऊ के स्कूल संचालक कई बार चेतावनी के बाद भी मानने को तैयार नहीं हैं।
लखनऊ के स्कूल संचालक कई बार चेतावनी के बाद भी मानने को तैयार नहीं हैं

इन स्कूलों की NOC रद्द करने के लिए BSA ने लिखा पत्र

सिटी मांटेसरी स्कूल, पायनियर मांटेसरी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, राज कुमार एकेडमी (मेंहदीगंज, आलमनगर), संस्कार पब्लिक स्कूल (इंदिरा नगर), शिशु विद्यापीठ (सआदतगंज), सेंट एग्निस पब्लिक स्कूल (राजाजीपुरम), सनशाइन पब्लिक स्कूल (कश्मीरी मोहल्ला), न्यू पब्लिक स्कूल (पवनपुरी), सेंट हेनरी इंटर व कॉलेज (खदरा), ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज (त्रिवेणी नगर, अलीगंज), डायमंड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल (चिनहट), लॉर्ड मेहर स्कूल (इंदिरानगर), माउंट मैरी इंटर कॉलेज (गोलागंज), न्यू एरा गर्ल्स इंटर कॉलेज (मोहिबुल्लापुर), लखनऊ पब्लिक स्कूल (राजाजीपुरम, अम्रपाली योजना), बेबी मार्टिन इंटर कॉलेज (तहसीनगंज), माउंट मैरी इंटर कॉलेज (खुर्रम नगर, कल्याणपुर), विज्ञान मांटेसरी स्कूल (कैंपवेल रोड), ग्रीन वैली स्कूल (मकबूल गंज), गुरुकुल एकेडमी (इंदिरा नगर), हैप्पी आवर्स (सराय माली खान), बाल विद्या मंदिर (चारबाग) समेत कुछ अन्य स्कूल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button