तीन साल ज्यादा समय से तैनात अफसर हटाए जाए
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत होने वाले पांच राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है। यह पत्र उन्हें 2022 के विधान सभा के आम चुनावों के मद्देनजर तबादले और तैनाती को लेकर लिखा गया है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड में आम चुनाव होने को लेकर तैयारी शुरु कर दी है।
एक ही जगह तीन साल तैनात हटाए जाए
ऐसे में आयोग ने सभी राज्यों से कहा है कि वह 31 दिसम्बर 2021 तक अधिकारियों का तबादला और तैनाती का काम निपटा लें। माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आम चुनावों के साथ ही राज्यों के चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। आयोग का कहना है कि जिस राज्य में चुनाव होते हैं वहां अफसरों की तैनाती को लेकर नियम हैं। ऐसे राज्यों के अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रह सकता है और न ही एक जगह पर चार साल से ज्यादा समय तक उसकी तैनाती हो सकती है। आयोग का कहना है कि गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी किसी एक ही जिले में बीचे चार सालों से तैनात हैं या 31 दिसम्बर 2021 से पहले उसकी पोस्टिंग को तीन साल पूरे हो रहे हैं तो उसकी पोस्टिंग जारी नहीं रहेगी। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि डीईओ/आरओ/एआरओ/पुलिस इंस्पेक्टर/सब-इंस्पेक्टर और इससे बड़ी पोस्ट के अधिकारियों पर यह नियम लागू होंगे।