उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में आज होगा गणेशोत्सव का समापन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गणपति बप्पा माेरिया के जयकारे के साथ शनिवार को प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। विसर्जन के साथ ही 10 दिवसीय उत्सव का समापन होगा। नगर निगम की ओर से झूलेलाल घाट, लक्ष्मण मेला घाट व कुड़ियाघाट पर विसर्जन का इंतजाम किया गया है।
महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जन की अपील की है। इससे पहले शुक्रवार को पंडालों में पूजन हुआ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से महानगर के श्री श्याम सत्संग भवन में चल रहे गणेशोत्सव के आठवें ‘मनौतियों के राजा’ का वैदिक मंत्राेच्चारण के साथ ही महारुद्राभिषेक किया गया।