पासपोर्ट आवेदन के लिए आज से 4200 अपाइंटमेंट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की क्षमता शुक्रवार से सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर बढ़ जाएगी। विदेश मंत्रालय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर शुक्रवार से अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से 4200 अपाइंटमेंट देगा।
आवेदकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्रों की अपाइंटमेंट की संख्या पहले की तरह 4200 करने के आदेश दे दिए। इसके लिए सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए काउंटर भी बढ़ गए हैं। अब लखनऊ पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सामान्य पासपोर्ट आवेदन के 900, तत्काल के 43, पीसीसी के 80 और होल्ड वाले 80 अपाइंटमेंट जारी किए जाएंगे।