जनवरी तक बढ़ाया गया कई ट्रेनों का संचालन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचलन 31 दिसम्बर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि सभी ट्रेनों की बोगियां सिर्फ आरक्षित श्रेणी की होंगी और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। उधर, चार दिसंबर से कृषक और चौरीचौरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा।
इन ट्रेनों का समय बढ़ा
01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक।
01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 02 जनवरी, 2021 तक।
02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 31 दिसम्बर तक।
02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 01 जनवरी तक।
01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 31 दिसम्बर तक।
01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 02 जनवरी तक।
02031 पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल 29 दिसम्बर तक चलायी जायेगी।
02032 गोरखपुर-पुणे द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल 31 दिसम्बर तक चलायी जायेगी।
चार दिसंबर से बदलेगा कृषक और चौरीचौरा एक्सप्रेस का समय
यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही चौरीचौरा और कृषक एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि ट्रेनों के समय में परिवर्तन चार दिसम्बर से प्रभावी होगा।
05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल चार दिसम्बर से गोरखपुर से रोजाना रात 11.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद चौरीचौरा से 11.57 बजे, दूसरे दिन गौरीबाजार से 12.12 बजे, देवरिया सदर से 12.35 बजे, भटनी से 1.01 बजे, वाराणसी से सुबह 04.25 बजे, मंडुवाडीह से 04.38 बजे छूटकर सुबह 8.22 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान करने के बाद सुबह 11.52 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी।
05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर स्पेशल कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन शाम 4.40 बजे प्रस्थान कर 17 बजे कानपुर से छूटेगी। 9.5 बजे प्रयागराज से प्रस्थान कर रात 12.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर सुबह 6.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05008 लखनऊ -वाराणसी सिटी स्पेशल लखनऊ से रोजाना रात 11.10 बजे प्रस्थान कर सुबह 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ वाराणसी सिटी से प्रतिदिन शाम 5 बजे प्रस्थान कर रात 11.5 बजे गोरखपुर से रवाना होगी।
गोरखपुर से अन्य शहरों के लिए विमान (30 नवंबर 2020)
दिल्ली के लिए
इंडिगो
आगमन – सुबह 9.30 बजे